e Shram Card | benefits | in hindi | registration | Gov Scheme |

e shram card क्या है?

भारत सरकार द्वारा 26 अगस्त 2021 को e shram card लांच किया गया था। जिसमें भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य 38 करोड़ असंगठित क्षेत्रों के लोगों को लाभ पहुंचाना है। श्रम कार्ड के द्वारा रिक्शा चालक, मजदूरों, मनरेगा कामगारों, गांव के वैसे क्षेत्र जहां कोई भी सरकारी योजना नहीं पहुंच पाती है। वैसे असंगठित क्षेत्रों में सरकार e shram card के माध्यम से लोगों को अपनी सुविधाएं तथा अनुदान देगी।

आजादी के इतने साल बाद भी सरकार के पास मजदूरों तथा कामगारों का कोई भी डाटा उनके पास नहीं था। इसी कारण से Ministry of Labour and Employment के द्वारा ई श्रम कार्ड को लांच किया गया।

Our latest article
how to get vaccination certificate | Co-WIN | Aarogya setu | Umang | Watsapp | SMS | हिंदी मे जानिए 
 khesari lal yadav ka hindi song का पूरा लिस्ट | बॉलीवुड हीरोइनों के साथ |
 bhojpuri heroine priyanka pandit hd sexy video download process
 Khesari lal Yadav Biography in Hindi ( known in a minute full detail )
 trisha kar madhu का सेक्सी विडिओ डाउनलोड करें | download trishakar madhu sexy video |
भोजपुरी सिनेमा के लिए गर्व की बात अमिताभ बच्चन और खेसारी लाल एक साथ

e shram card के लाभ ( e shram card benefits )

e shram card benifits
  • e shram card असंगठित ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों कामगारों तथा गरीब लोगों के लिए एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा उन्हें रोजगार मुहैया कराए जाएंगे। इसके अलावा सरकार की तरफ से कई सारी बीमा योजना तथा अनुदान मिलेंगे। भविष्य में e shram card के द्वारा बहुत सारी सुविधाएं लोगों को मिलेंगे। वर्तमान समय में निम्नलिखित सुविधाएं सरकार द्वारा e shram card के माध्यम से दी जा रही है।
  • जो भी व्यक्ति श्रम कार्ड बनवाएगा सरकार की तरफ से 2 लाख का जीवन बीमा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा की तरफ से मुक्त मिलेगा। यदि किसी e shram card धारियों की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो सरकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा की तरफ से 2 लाख रुपये अनुदान के रूप में देगी।
  • यदि सरकार जनता को आर्थिक सहायता देना चाहेगी तो सरकार लोगों के बैंक अकाउंट पर डायरेक्ट पैसे को ट्रांसफर कर देगी क्योंकि e shram card बनवाते समय बैंक अकाउंट नंबर भी देना पड़ता है।
  • ई श्रम कार्ड बनवाने के बाद आपको एक UAN नंबर मिलता है ठीक उसी तरह जिस तरह आधार कार्ड में आधार नंबर होता है।
  • सरकार का मुख्य उद्देश्य मनरेगा मजदूर छोटे-छोटे कामगार छोटे दुकानदार को e shram card के द्वारा मदद पहुंचाया जाता है।
  • ई श्रम कार्ड Ministry of Labour and Employment के द्वारा लांच किया गया है।
  • यदि किसी क्षेत्र में बार सुखार तथा महामारी का सामना करना पड़ रहा हो तो सरकार द्वारा उस क्षेत्र के लोगों को डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।

ई श्रम कार्ड बनाने की योग्यता

  • ई श्रम कार्ड बनाने के लिए भारत सरकार के द्वारा कुछ मानक रखे गए हैं। यदि आप इन मानक का पालन करते हैं, तो आपका ई श्रम कार्ड आसानी से बन जाएगा।
  • ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपकी उम्र 16 से 59 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आधार कार्ड से एक लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • इसके लिए आपके पास एक जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट होना चाहिए। क्योंकि पैसा जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट पर ही आता है।
  • आपके पास आयकर डाटा नहीं होना चाहिए।
  • ईएसआईसी (ESIC) या ईपीएफओ (EPFO) का सदस्य नहीं होना चाहिए।

ई श्रम कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज

e shram card बनवाते समय आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। जिनमें आपका आधार कार्ड, आपका बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड से लिंक आपका मोबाइल नंबर, आप का जाति प्रमाण पत्र, आपका आय प्रमाण पत्र, उच्च स्तरीय शिक्षण सर्टिफिकेट्स तथा वर्कर सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ेगी। इन सभी दस्तावेजों में से आधार कार्ड, आपके बैंक का अकाउंट नंबर तथा आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है।

  • आपका अपना आधार कार्ड (आवश्यक)
  • जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट नंबर (आवश्यक)
  • राशन कार्ड / बिजली बिल / फोन बिल आदि
  • आपका अपना जाति प्रमाण पत्र
  • आपका अपना आय प्रमाण पत्र
  • वर्कर सर्टिफिकेट (आप जिस काम में निपुण है)

ई श्रम कार्ड बनवाते समय ध्यान रखने हेतु कुछ बातें

ई श्रम कार्ड बनवाते समय आप कुछ बातों को ध्यान रखें ताकि सरकार द्वारा आपकी योजनाओं को आप तक आसानी से पहुंचा सके। कार्ड बनवाते समय हम कुछ जानकारियों को नहीं भरते हैं जिसके कारण हमारा डाटा सरकार के पास नहीं पहुंच पाता है। ई श्रम कार्ड बनवाते समय आप निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें

  • आप अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को ले जाएं।
  • आप अपना बैंक का अकाउंट नंबर तथा IFSC कोड को सही सही भरें।
  • फार्म भरते समय आप जीरो बैलेंस खाता का बैंक अकाउंट नंबर का उपयोग करें, नहीं तो आपके बैंक अकाउंट में पैसा नहीं आएगा।
  • फार्म भरते समय आप Nominee को अवश्य भरें क्योंकि कई लोगों द्वारा इसे खाली छोड़ दिया जाता है। यदि आप नॉमिनी नहीं भरते हैं, तो आपको प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • ई श्रम कार्ड बनवाते समय आप अपना वर्तमान पता तथा स्थाई पता जरूर भरें। इससे आप कहां काम करते हैं, सरकार को इसका पता चल पाएगा।
  • कार्ड बनवाते समय आप कहां तक पढ़े लिखे हैं। इसके बारे में भी जरूर भरें।
  • इसके अलावा फॉर्म में सभी चीजों को अच्छी तरीके से भर ले तथा फॉर्म सबमिट करने के पहले एक बार फिर से मिलान कर लें।

e shram card के लिए कैसे रजिस्टर करें

  • इसके लिए सबसे पहले ई श्रम के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे।
  • वहां पर Self Registration के अनुभाग में अपने आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर को डालेंगे।
  • इसके बाद दिए गए captcha को खाली जगह में भर लेंगे।
  • अब हम Send OTP पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा। उसे भरकर Submit बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आप जिसका रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं अब आपको उसका आधार नंबर डालना है।
  • पुनः terms या condition पर टिक करके submit करना है। इसके बाद पुनः आपके आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा।
  • उस OTP को डालकर Validate बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया tab ओपन होगा। जिसमें आपको आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी देखने को मिलेगी।
  • आप का रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो गया। अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जाएगा।

ई श्रम कार्ड के फॉर्म को कैसे भरें

आप जैसे ही रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करेंगे आपके सामने एक नया फार्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में आपको सभी स्टेप को अच्छी तरीके से भरना है। इस फॉर्म में 8 स्टेप हैं। इन 8 स्टेप को अच्छी तरीके से भरकर आप UAN Number को प्राप्त कर सकते हैं, तथा आप ई श्रम कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। यह 8 स्टेप निम्नलिखित है-

  • Your Personal Particular As per Aadhar
  • Personal Information
  • Address
  • Education Qualification
  • Occupation and skill
  • Bank detail
  • Preview / Self Deceleration
  • UAN Number

Important Links

1.e shram card 

 

2.Official Websiteclick here
3.Regestration Linkclick here
4.For Pension of Rs.3000/ Monthclick here
5.Help Desk Number14434
6.Last DateN/A

ई श्रम कार्ड से संबंधित कुछ प्रश्न

  1. क्या इ श्रम कार्ड के लिए सरकार द्वारा ₹330 प्रतिमाह काटे जाते हैं?

          नहीं

      2. श्रम कार्ड के लिए कितने रुपए प्रति वर्ष काटे जाते है?

       12 रुपए जीवन बीमा के लिए जिसमें कोई भी दुर्घटना होने पर 2 लाख मिलते हैं।

Leave a Comment