काम आसान करने के लिए 5 मस्त वेबसाइट
हेल्लो दोस्तों आपका एक बार फिर से एक नए ब्लॉग में स्वागत है | इस ब्लॉग के माध्यम से आपको कुछ ऐसे website के बारे में बताएँगे जो आपके काम को और आसन कर देगे | इस website पर जाकर आप अपने काम को कम समय शानदार तरीके से कर सकते है इससे आपको समय की काफी बचत होगी तो चलिए start करते है|

1 SARKARI RESULT ( sarkariresult.com )
यह site स्टूडेंट और शिक्षा छेत्र से जुड़े लोगो के लिए बहुत उपयोगी है | इस site का use करके students या एजुकेशन से जुड़े लोग अपना फॉर्म fillup कर सकते है ,किसी भी परीक्षा का रिजल्ट देख सकते है | इसके अलावा आप अपना admit card, scolorship और एडमिशन से जुडी जानकारी ले सकते है | इसका app भी है इसके द्वारा भी आप इन सभी कामो को आसानी से कर सकते है |
2. REMOVE BG ( remove background )
यदि आप भी फोटो editing के शौखीन है या फोटो के background को आप हटा कर एक नया background लगाना चाहते है तो यह site आपके कामो को आसन करने वाला है इस site की मदद से आप चुटकियो में किसी भी फोटो का background हटा सकते है या हटाकर लगा सकते है फोटो को blur भी कर सकते है | इसके बाद इसे डाउनलोड कर ले |
3. UNSPLASH.COM
यदि आप किसी फोटो य विडियो को बिना किसी कॉपीराइट के इस्तेमाल करना चाहते है तो यह site आपके लिए बहुत उपयोगी है | इस site की मदद से आप किसी भी इमेज या विडियो को download कर अपने काम के लिए use कर सकते है |
4. Fast.com
इस site के द्वारा आप अपने द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले इन्टरनेट कनेक्शन के स्पीड को माप सकते है कि कितनी स्पीड से हमारा नेट चल रहा है |
5. y2mate.com
इस site के द्वारा हम youtube के विडियो को download कर सकते है या इसकी मदद से हम किसी youtube के विडियो को ऑडियो में बदल सकते है और इसे भी download करके सुन सकते है |