IAS पढाई के दौरान खेसारी लाल यादव का हुआ जिक्र
हेलो दोस्तों एक बार फिर से आपका हमारे इस नए ब्लॉग में आपका स्वागत है इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको ऐसी घटना के बारे में बताएंगे जिससे की आप भोजपुरिया होने का गर्व करेंगे और हम सभी लोगों को यह पता चलेगा कि अभी कई भोजपुरी इंडस्ट्रीज के गाने जिन्हें लोग अश्लील से परिपूर्ण मानते है उन्हें डॉक्टर विकास दिव्याकृति जी जैसे शख्स के द्वारा भी सुने जाते हैं जो कि स्टूडेंट लोगों को IAS की तैयारी करवातें है उनका इंस्टिट्यूट का नाम दृष्टि IAS है|
क्या है पूरा वाकया
दोस्तों आपको यह बता दें कि जब डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति जी अपने स्टूडेंट्स को रसाघात के बारे में पढ़ा रहे थे और थोड़ी थोड़ी देर में ही ठीक है, ठीक है, बोल रहे थे तब उन्होंने भोजपुरी के सबसे पहले रैप सॉन्ग ‘ठीक है’का जिक्र किया। उन्होंने इसके बारे में कहा कि इस गाने में छपरा का एक लड़का है और वो बोलते हैं कि हम छपरा नहीं जाएंगे क्योंकि प्रेम प्रसंग मामले में वहाँ हमारी काफी सुताई हुई थी उन्होंने कहा कि इस गाने के सिंगर का नाम खेसारी लाल यादव है। इसके आगे वो बोलते हैं कि लड़का कहता है कि भले ही हम नून रोटी खाएंगे पर छपरा नहीं जाएंगे नून का मतलब होता है नमक। इसके बाद डॉ विकास दिव्यकीर्ति जी फिर बोलते हैं कि एक बार नायक अपनी नायिका से मिलने जाता है और मस्ती के धुन में रहता है इसी बीच कुक्कुड काट लेता है और हर हर खून बहने लगता है यह रस आघात है।पुन उन्होंने कहा कि जब हम पढ़ाने के दौरान ठीक है, ठीक है, बोलते है तब हमें लगता है कि हमारे अंदर खेसारीपन सवार हो गया है।
भोजपुरी गानों को क्या प्रोमोट
उन्होंने बात करने के दौरान यह कहा कि आपने पंजाबी में बहुत सारे रैप सॉन्ग सुने होंगे लेकिन भोजपुरी का यह पहला रैप सॉन्ग है यदि भोजपुरी के खेसारी लाल यादव जी ने इस गाने को गाया है तो आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि आप इस गाने को जरूर सुनें आपको बहुत मज़ा आएगा|
ठीक है गाने के बारे में
दोस्तों यह गाना भोजपुरी का पहला रैप सॉन्ग है यह गाना बड़े ही लेवल पर बजा। इस गाने को जी म्यूज़िक भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया था इसे अभी तक 104 मिलियन ड्यूज 458k लाइक 50k डिस्लाइक चूके हैं। इस गाने का म्यूजिक दिया था आशीष वर्मा जी ने और इस गाने को लिखा था आजाद सिंह और प्यारेलाल यादव ( कवि जी) ने यह गाना ‘जिला टॉप लागेलू’ के बाद भोजपुरी को नया पहचान देने वाला पहला रैप सॉन्ग था यह गाना पूरे वर्ल्ड लेवल पर बजा था।