how to set caller tune in jio

बहुत सारे लोग जिओ नंबर पर caller tune सेट करने के लिए how to set caller tune in jio सर्च करते हैं। आज हम आपको इस लेख के द्वारा जिओ नंबर पर caller tune सेट करना बताएंगे। आप सभी अच्छी तरीके से जानते हैं कि इस कोरोना के समय में सभी के मोबाइल में फोन करते समय कोरोना वायरस से बचने के तरीके के बारे में बताया जाता है। यह एक ही चीज को सुनते सुनते काफी बोरिंग लगने लगा।

अब हम बताएंगे कि how to set caller tune in jio इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे। जिओ सिम में caller tune सेट करने के बहुत सारे तरीके हैं। आप इन सभी तरीकों में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल caller tune सेट करने में कर सकते हैं।

अक्षरा सिंह के प्राइवेट पार्ट पर बनाया गाना
Anupama Yadav | बायोग्राफी | अफेयर | रिलेशनशिप | Age | Boyfriend |
monalisa sexy video | bhojpuriya sunny leone | studio king |
भोजपुरी हीरोइन priyanka pandit hd sexy सेक्स video download
Khesari lal Yadav Biography in Hindi ( known in a minute full detail )
trisha kar madhu का सेक्सी विडिओ डाउनलोड करें | download trishakar madhu sexy video |

What is caller tune

जब हम किसी के मोबाइल पर फोन करते हैं तो यदि रिंग होने के बजाय गाना बजने लगता है, इसे ही हम आसान शब्दों में caller tune कहते हैं। caller tune के द्वारा हम अपने मन के भावों को फोन करने वाले की भावनाओं से व्यक्त करते हैं। हमारी भावनाएं कॉल करने वाले तक पहुंचती है।

how to set caller tune in jio different method.

जिओ में हम caller tune को विभिन्न तरीकों से अपने कॉल के दौरान लगा सकते हैं। हमें कई caller tune को सेट करने के लिए कुछ पैसे भी देने पड़ते हैं, लेकिन यहां हम caller tune को बिना पैसे लगाए हुए सेट करेंगे। आप भी इन सभी तरीकों का इस्तेमाल कर caller tune को सेट कर सकते हैं

how to set caller tune in jio by sms.

सबसे पहले हम जिओ सिम में एसएमएस के द्वारा जिओ caller tune सेट करना सीखेंगे। इस तरीके के द्वारा हमें कंपनी को sms करना होगा। आप इन तरीकों को फॉलो कर एसएमएस के द्वारा अपने जिओ नंबर पर caller tune सेट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं वहां YT लिखकर 56789 पर भेज देना है।
  • इसके बाद कम कुछ देर बाद कंपनी का एक एसएमएस आएगा। इस मैसेज को हमें इग्नोर करना है।
  • यदि आपको अपना मनचाहा caller tune सेट करना हो, तो आप उस गाने का नाम कम शब्दों में लिखकर इसी नंबर पर भेज दें।
  • इसके बाद फिर से कंपनी का मैसेज आएगा और इस मैसेज में क्रम वाइज गाने का नाम लिखा होगा।
  • आपको जिस गाने का caller tune सेट करना है, उस गाने का नंबर टाइप करके reply कर देना है।
  • इसके बाद पुनः मैसेज आएगा इसके रिप्लाई में आपको 1 लिखकर भेज देना है।
  • पुनः एक बार मैसेज आएगा इसमें आपको caller tune को कंफर्म करने के लिए Y लिखकर रिप्लाई देना होगा। इसके बाद इसके बाद आपके नंबर पर जिओ caller tune सेट हो जाएगा।
  • इसके बाद कंपनी की तरफ से एक और कंफर्मेशन मैसेज आएगा जो मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर caller tune सेट करने से संबंधित होगा। अब आप अपने नंबर पर सफलतापूर्वक caller tune को सेट कर चुके हैं।

how to set caller tune in jio by my jio app.

Jio app के द्वारा भी आप आसानी से अपने जिओ नंबर पर caller tune को सेट कर सकते हैं। इस ऐप के द्वारा caller tune को सेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने प्ले स्टोर में जाकर जिओ ऐप को इंस्टॉल करें। इसके बाद आप बताएंगे इन सभी तरीकों को फॉलो करें ताकि आप आसानी से अपने नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर पाएं।

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर में जाकर My Jio App को इंस्टॉल करें।
  • उसके बाद आप अपने जिओ नंबर से इस App में अपना अकाउंट बनाकर लॉगिन करें।
  • Jio App खुलते ही आप caller tune के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें।
  • यहां आपको अलग – अलग तरह के कई भाषाओं के गाने देखने और सुनने को मिल जाएंगे।
  • आप जिस गाने को पसंद करते हैं उस गाने को यहां सर्च करें।
  • इसके बाद इस गाने पर आप क्लिक करें, यह गाना अब आपके सामने प्ले हो जाएगा।
  • कॉलर ट्यून सेट करने के लिए इस गाने के पोस्टर पर क्लिक करें। इसके बाद गाने पर बने 3 डाट पर क्लिक करके set as a caller tune पर क्लिक करके इस गाने को caller tune के रूप में सेट कर सकते हैं।

how to set caller tune in jio by jio savan app

caller tune को आप Jio Saavan App के द्वारा भी कॉलर ट्यून के रूप में गाने को सेट कर सकते हैं। आप किस तरह से caller tune को Jio Saavan App के द्वारा सेट कर सकते हैं इसके लिए हम आपको सभी प्रोसेस को अच्छी तरीके से बताएंगे आप इन सभी चीजों को अच्छी तरह से फॉलो करके आप अपने नंबर पर caller tune सेट कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर Jio Saavan App को इंस्टॉल करना होगा।
  • इसके बाद आप अपने जिओ मोबाइल नंबर से इस App में साइन अप करके लॉग इन करेंगे।
  • इसके बाद आपकी भाषा में गाना सुनना चाहते हैं उसका ऑप्शन आएगा आप जिस भी भाषा में गाना सुनना चाहते हैं उस पर क्लिक करेंगे।
  • App खुलते ही caller tune सेट करने का ऑप्शन आता है, लेकिन इस को हम इग्नोर करेंगे और अपना मनचाहा caller tune सेट करेंगे।
  • मनचाहा caller tune सेट करने के लिए हम सर्च बॉक्स में अपने मनचाहे गाने को सर्च करेंगे।
  • गाने के आते ही उसे हम प्ले करेंगे इसके बाद हम इस गाने के 3 डॉट पर क्लिक करके set as a caller tune ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
  • इसके बाद यह गाना आसानी से आपके जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून के रूप में सेट हो जाएगा।

how to set caller tune in jio by phone call

यदि आप किसी के मोबाइल नंबर पर कॉल करते है, और आपको उसके सिम पर सेट कॉलर tune अच्छा लगता है, उसे आप बड़ी आसानी से अपने कॉलर tune में ऐड कर सकते है। आप अच्छी तरह से जानते है, की बाद में कंपनी की तरह से बोला जाता है, कि इस कॉलर tune को कॉपी करने के लिए स्टार दबाएँ आप स्टार को दबाकर इस कॉलर tune को बड़ी आसानी से कॉपी कर सकते है।

इस लेख के द्वारा आपको हमने बताया कि किस तरह आप अपने जिओ नंबर पर caller tune को सेट कर सकते हैं। आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें। यदि आपके पास कोई भी अच्छी तरह का कंटेंट होता है, हमें पर शेयर करें।

how to set caller tune in jio

how to set caller tune in jio by jio savan app

how to set caller tune in jio by my jio app.

how to set caller tune in jio by sms.

Leave a Comment